गिफ्ट सिटी, अप्रैल 21 -- गुजरात को ड्राई स्टेट कहा जाता है। यहां शराब की खरीद और बिक्री को लेकर रोक है, लेकिन भाजपा सरकार ने गिफ्ट सिटी को इस मामले में छूट दे रखी है। GIFT सिटी में लोगों को शराब पीने की अनुमति भूपेंद्र सरकार ने दे रखी है। इस कदम से राज्य सरकार को शराब की बिक्री से 94.19 लाख रुपये की भारी कमाई भी हुई है। इसी के तहत, सरकार एक और बदलाव करने वाली है। गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी परिसर में शराब परमिट के कार्यान्वयन में और ढील देने की घोषणा की है। एक नई अधिसूचना जारी करते हुए,सरकार ने 30 दिसंबर,2023 के आदेश में संशोधन किया है। गुजरात सरकार द्वारा किए गए नवीनतम बदलाव के अनुसार,गिफ्ट सिटी में काम करने वाली कंपनियों के कर्मचारियों और आगंतुकों को अब अधिक उदार नियमों(Liberal Laws) के तहत शराब पीने की अनुमति होगी। गिफ्ट सिटी के लिए नए ...