अहमदाबाद, सितम्बर 6 -- गुजरात में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का खिताब पाने वालों को भूपेंद्र सरकार ने खास तोहफा दिया है। अब ऐसे शिक्षक गुजरात और राज्य के बाहर कहीं भी फ्री में बस सेवा का लाभ ले सकते हैं। शिक्षकों को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) की सभी बस सेवाओं में सफर करने पर ये लाभ मिलेगा। ये लाभ उन्हें जीवन भर मिलेगा। गुजरात सरकार के ऑफिस से आई सूचना के अनुसार, भूपेंद्र पटेल ने सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज्य के शिक्षकों को एक महत्वपूर्ण तोहफा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले के अनुसार, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार पाने वाले शिक्षक गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (एसटी) की सभी बस सेवाओं में पूरे राज्य और राज्य के बाहर जहां तक बसें जाती हैं, वहां तक जीवन भर मुफ्त यात्रा कर ...