अमरेली, दिसम्बर 17 -- गुजरात के अमरेली जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। बगसरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर से पेड़ से जा भिड़ी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रात के अंधेरे में हुई।रात 3 बजे आया इमरजेंसी कॉल हादसे की सूचना सुबह करीब 3 बजे 112 इमरजेंसी नंबर पर मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि बगसरा के पास एक कार में कई लोग फंसे हुए हैं। अमरेली फायर डिपार्टमेंट के इंचार्ज एसपी सरथेजा ने बताया कि उनकी टीम तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंच गई। कार में आग लग चुकी थी, लेकिन फायर फाइटर्स ने बहादुरी दिखाते हुए आग पर काबू पाया और विशेष उपकरणों से चार लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गय...