गांधीनगर, नवम्बर 7 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने शुक्रवार को आद्यशक्ति धाम अंबाजी से 'जनजातीय गौरव यात्रा' का शुभारंभ किया। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत यह यात्रा प्रदेश में दो स्थानों पर 7 से 13 नवंबर तक आयोजित होगी। यह यात्रा उमरगाम से एकतानगर और अंबाजी से एकतानगर तक जाएगी और इस दौरान इन दो मार्गों पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से जुड़ी कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी। यह यात्रा 14 आदिवासी जिलों सहित राज्य के विभिन्न जिलों में जन जागृति तथा आदिजाति गौरव के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करेगी। यात्रा के दौरान जनजातीय गौरव रथ जिन-जिन गांवों में जाएगा, वहां लोगों द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा और रात में विराम स्थलों पर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र पर आधारित नाटक का मंचन किया जा...