कांडला, दिसम्बर 8 -- गुजरात के कांडला में आज बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चला जिसमें कुल 62 एकड़ जमीन कब्जे से खाली करा ली गई। इस विशेष अभियान के तहत 500 के करीब झोपड़ियां, कुछ स्थायी घर सहित कई संरचनाएं बुलडोजर ऐक्शन के आगे जमींदोज हो गईं। अब इस जमीन का उपयोग आने वाले नए बुनियादी ढांचे, परियोजनाओं के लिए किया जाएगा। दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (DPA) के अध्यक्ष, सुशील कुमार सिंह ने इस अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कहा कि एक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 62 एकड़ ज़मीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। यहां लगभग 400-500 झोपड़ियां और अर्ध-स्थायी संरचनाएं (semi-permanent structures) थीं, साथ ही कुछ स्थायी घर भी थे, जिन्हें जमीन खाली करने के लिए ध्वस्त कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, वर्षों से अवैध रूप से बनी हुई संरचनाओं को तोड़ने के लिए, कड...