नई दिल्ली, जून 18 -- Penny Stock: आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसमें लगभग 20% की बंपर तेजी है। यह उछाल इसलिए आया, क्योंकि कंपनी को तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) से एक बड़ा ऑर्डर मिल गया है, जिसकी औपचारिक स्वीकृति ( LOI) उसे मिल चुकी है। इस ऑर्डर की कुल कीमत है करीब Rs.19.36 करोड़। यह ऑर्डर तीन साल के लिए है। कंपनी को यह ऑर्डर अहमदाबाद एसेट में इस्तेमाल के लिए एक 50 मीट्रिक टन वाला वर्कओवर रिग किराए पर देने के लिए मिला है।ऑयल इंडिया से भी मिला है Rs.29 करोड़ का ठेका यह पहला बड़ा ऑर्डर नहीं है जो कंपनी को इस साल मिला है। इससे पहले भी, आकाश एक्सप्लोरेशन सर्विसेज को दूसरी सरकारी दिग्गज कंपनी, ऑयल इंडिया लिमिटेड से भी Rs.29 करोड़ का ठेका मिला था। उस ठेके के तहत कंपनी को हाई-प्रेशर...