नई दिल्ली, मई 13 -- Integrity Infrabuild Developers IPO: इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स आईपीओ आज से खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का आईपीओ का साइज 12 करोड़ रुपये है। यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी की तरफ से 12 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें, यह आईपीओ 13 मई यानी आज खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 15 मई तक ओपन रहेगा।क्या है प्राइस बैंड? इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजग से निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की कंपनी के हाथ लगी दो बड़ी सफलता, आज 13% उछला भाव कंपनी के आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकि बचा 50 प्रतिशत अन्य के लिए आरक्षित...