रिषिकेष, अक्टूबर 10 -- गुजरात के डांग जिले में 2,210 मेगावाट अंजन कुंड पंप स्टोरेज परियोजना को टीएचडीसी विकसित करेगी। इस परियोजना के लिए टीएचडीसीआईएल और गुजरात सरकार के बीच 13,200 करोड़ के नियोजित निवेश के साथ एमओयू साइन किया गया है। यह समझौता गुजरात के मेहसाणा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल भी उपस्थित रहे। टीएचडीसीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि यह परियोजना देश की ऊर्जा संरचना को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना का उद्देश्य बड़े पैमाने पर ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित करना है, जिससे चौबीस घंटे ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके और ग्रिड स्थिरता को भी बल मिले। समझौते के तहत गुजरात सरकार आवश्यक राज्य-स्तरीय सहायता प्रदान करेगी, जबकि परियोजना के विकास का...