लातेहार, मई 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जमीरा ग्राम से काम करने गुजरात गए मजदूर विनोद यादव, पिता दशरथ यादव की आकस्मिक मौत बीते शनिवार को गुजरात के जिला भरूच, थाना दहेज अंतर्गत बगरा में हो गई है। परिजन अर्थाभाव में मृतकों के शव को पैतृक गांव लाने में असमर्थ थे। परिजनों ने लातेहार विधायक प्रकाश राम, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव, जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं श्रम अधीक्षक से शव को वापस गांव लाने में मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद प्रतुल शाहदेव ने मामले को संज्ञान लेते हुए परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं उन्होने मामले में ट्वीट कर झारखंड एवं गुजरात के मुख्यमंत्री एवं लातेहार से शव वापस लाने में मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद प्रशासन परिजनों से संपर्क स्थापित कर शव वापस लाने की कवायद में जुटी थी। ज्ञात हो कि मृतक के...