गिरडीह, सितम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के फिटकोरिया से गुजरात मजदूरी करने जा रहे 40 वर्षीय अर्जुन तुरी वाराणसी के औरा स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिर पड़ा। फलस्वरुप मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया है। इलाज के लिए उसे वाराणसी के चौपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। मजदूर चलती ट्रेन से किन कारणों से गिरा पता नहीं चल सका है। मजदूर के चचेरा भाई रामचंद्र तुरी ने बेंगाबाद थाना में इसकी जानकारी दी है। वह बेंगाबाद थाना प्रभारी के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अर्जुन तुरी शादीशुदा है और पत्नी के अलावा उसके पांच बच्चे भी हैं। कहा कि सोमवार को वह गुजरात मजदूरी करने घर से निकला था और ट्रेन से गुजरात जा रहा था। इस बीच वह चलती ट्रेन से बीच पटरी पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल ह...