कुशीनगर, अक्टूबर 12 -- कुशीनगर। छह माह पूर्व गुजरात कमाने गया खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली निवासी एक 26 वर्षीय युवक लापता हो गया है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस से युवक का पता लगाने की मांग की है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली निवासी दुर्गेश चौहान पुत्र गोपाल चौहान लगभग छह माह पूर्व गुजरात कमाने गया था। लेकिन पांच दिनों से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने मोबाइल से भी उससे सम्पर्क करने का काफी प्रयास किया लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। इससे परिजन तरह तरह की आशंका जताते हुए घबराए हुए हैं। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना देकर दुर्गेश का पता लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...