सोनभद्र, जून 18 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र पनौली ग्राम निवासी एक युवक की गुजरात में मौत हो गई। मंगलवार देर रात उसका शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। वह गुजरात कमाने के लिए गया हुआ था। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पनौली ग्राम पंचायत के चोरट गांव निवासी 23 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र पारस कोल का शव रविवार शाम गुजरात के वापी जिला में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। पुलिस ने उसके जेब से मिले आधार कार्ड और डायरी से उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने उसके घर मोबाइल फोन पर उसकी मौत की जानकारी दी। मंगलवार देर रात नरेश का शव पनौली उसके घर पहुंचा। मृतक के भाई वीरू कोल ने बताया कि एक लेबर कांट्रेक्टर के जरिए नरेश गुजरात प्रदेश के वापी जिला में रोजी रोटी कमाने के लिए गया था। वहां वह ड्रम बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। डेढ़ महीने पहले वह घर ...