मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव में गोपाल इटालिया एवं पंजाब के लुधियाना बेस्ट विस से संजीव अरोड़ा की जीत पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पांच विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आए हैं, जिनमें से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। पिछले बार के मुकाबले इस बार जीत का अंतर लगभग दोगुना है। देश की जनता को अरविंद केजरीवाल के काम पर भरोसा है। प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश साहू, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मयंक, शम्मी आलम, बीरेंद्र यादव, डॉ. जमील अहमद, रवि कुमार, रमेश पासवान, नवीन मिश्र, महेश कुमार शर्मा, मुमताज खातून, वेदप्रकाश, पवन शर्मा, डॉ. रंजन भारती, शत्रुघ्न शर्मा, संघर्ष पासवान, मनोज यादव आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिं...