पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने लामबंद होकर जिला प्रशासन को संबोधित ज्ञापन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को सौंपे ज्ञापन में कोटेदारों ने गुजरात और गोवा की तर्ज पर लाभांश देने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि अगर मांगों को न माना गया तो अगले साल 28 जनवरी से बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे और विधान सभा का घेराव भी करेंगे। अध्यक्ष तेजपाल की अगुवाई में लामबंद हुए कोटेदारों ने कहा कि उप्र के उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी लाभांश बढ़ाने व मिनिमन इनकम गारंटी दिए जाने के सिलसिले में सुधार की जरूरत है। कोरोना काल से लगातार हम जन हित में काम करते आ रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि ई पॉश मशीन से भी वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...