नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, रमेश त्रिपाठी। गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा दिल्ली का मो. फईक भारतीय लोकतांत्रिक शासन को निशाना बनाने के लिए gujjar_sab.111 और एम सलाउद्दीन सिद्दीकी 1360 जैसे पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट्स के साथ सहयोग करते पाया गया है। फईक दिल्ली के चांदनी चौक का रहने वाला है। एटीएस को उसके पास से काफी संदिग्ध जानकारी मिली है। मामले की जांच से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच में 25 अतिरिक्त संवेदनशील इंस्टाग्राम अकाउंट्स और मामले से संबंधित 62 अकाउंट्स के डाटा की जानकारी मांगी गई है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि इनका संचालन कहां से हो रहा था। मो.फईक के नेटवर्क में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं इसका भी पता लगाया जाएगा। एटीएस को आरोपियों के फोन और सोशल मीडिया से ऐसे कई वीडियो और संदेश मिले, जिनमें भारत में 'गज...