अहमदाबाद, मई 25 -- गुजरात में 19 जून को विसावदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। वहीं उसकी INDIA ब्लॉक की सहयोगी कांग्रेस का कहना है कि वह उपचुनाव में अकेले ही उतरेगी। चुनाव आयोग की ओर से रविवार को जूनागढ़ और मेहसाणा जिलों में क्रमश: विसावदर और कादी विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के ऐलान के बाद कांग्रेस और भाजपा ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, दोनों ही सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होंगे जबकि मतों की गिनती 23 जून को होगी। पर्चा भरने की अंतिम तारीख 2 जून है। फॉर्म की जांच 3 जून को होगी जबकि 5 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। आम आदमी पार्टी ने विसावदर सीट से गोपाल इटालिया को उतारने का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने पहले ही साफ कर द...