अहमदाबाद, नवम्बर 4 -- गुजरात में अहमदाबाद शहर का एक पर्यटन स्थल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में ना केवल भरपूर इजाफा हो रहा है, बल्कि इसकी वजह से नगर निगम की भी मोटी कमाई हो रही है। हम यहां पर बात कर रहे हैं अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने प्रतिष्ठित अटल ब्रिज की, जो कि शहरवासियों के साथ-साथ देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि इसके बनने के बाद बीते पांच सालों में दिवाली हो या गर्मी की छुट्टियां, अटल फुटओवर ब्रिज पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अगस्त, 2022 को इस पुल को जनता को समर्पित किया...