नई दिल्ली, जुलाई 11 -- गुजरात के नर्मदा जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक चैतर वसावा की जमानत याचिका पर अपना फैसला 14 जुलाई तक सुरक्षित रख लिया। वसावा को एक तालुका पंचायत पदाधिकारी की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त सेशन जज ए. वी. हिरपारा ने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी करने के बाद वसावा की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। राज्य सरकार ने उनकी याचिका का विरोध किया। वडोदरा केंद्रीय कारागार में बंद वसावा के वकील ने अदालत के समक्ष अपनी दलील में कहा कि दर्ज प्राथमिकी में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'फर्जी हैं और 'राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम हैं। वसावा के वकील सुरेश जोशी ने कहा कि हमने तर्क दिया है कि वसावा के खिलाफ शिकायत फर्जी है और उनके खिलाफ लगाई गई हत्या के प्रयास की धारा (भार...