धनबाद, दिसम्बर 11 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया गुजराती हिंदी उच्च विद्यालय झरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद के तत्वावधान में बुधवार को मानवाधिकार व एचआईवी एड्स पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मंच तले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धनबाद के रिसोर्स पर्सन के रूप में एडवोकेट नीरज कुमार गोयल व एडवोकेट शैलेंद्र कुमार झा, पीएलवी विशाल कुमार यादव, राजेंद्र कुमार शर्मा, अरुण कुमार, राजू प्रमाणिक, आनंद चक्रवर्ती उपस्थित थे। अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार झा ने एचआईवी एड्स क्या है, यह कैसे फैलता है, कैसे इसका फैलाव रोका जाए, बचाव कैसे करें, एचआईवी की जांच क्यों जरूरी है। इसका उपचार व भेदभाव से बचने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। एडवोकेट नीरज कुमा...