रांची, सितम्बर 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। नवरात्रि पर गुजराती समाज के लोगों ने शुक्रवार को माता की आराधना की। पूजा के बाद लालजी हीरजी रोड स्थित गुजराती स्कूल में डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया गया। इसमें गायक हितेश चौहान और निधि टांक ने एक से बढ़कर एक गरबा प्रस्तुत किए। उनके गीतों पर युवा वर्ग ने पूरी आस्था के साथ नृत्य किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें पृषा ठक्कर (मां काली रूप) प्रथम विजेता रहीं, जबकि दिशा सोलंकी ('मास्टर शेफ' के रूप में) द्वितीय विजेता रहीं। प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में आनंद भाई मानेक, दिलीप भाई वाढ़ेर, हरीश दोषी, नीलेश चौहान, हिमांशु मेहता, राजेश चौहान, ललित राठौर, जयंत परमार, मंगला बेन राठौड़, भावना चौहान, डॉ दीपक चौहान, बीनू...