प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में चल रहे राष्ट्रीय शिल्प मेले के सांस्कृतिक संध्या की सातवीं शाम गुजराती सिद्धि और डांडिया की मस्ती में दर्शक सराबोर होते रहे। जहां शब्बीर सिद्धी व साथियों ने गुजरात के पारंपरिक लोकनृत्य सिद्धी धमाल की आकर्षक वेशभूषा में सजधज कर प्रस्तुति की तो दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। वहीं, नितिन दवे आकर्षक डांडिया नृत्य पेशकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। सिंजनी सरकार व साथी कलाकारों ने प्रभु श्रीराम द्वारा रावण पर युद्ध से पहले देवी शक्ति की पूजा के संकल्प पर आधारित भरतनाट्यम की भावपूर्ण प्रस्तुति की। अमरेंद्र सिंह ने पंजाब का ओजपूर्ण भांगड़ा और जिंदुआ नृत्य की प्रस्तुति से समा बांधा। लोकगीतों में प्रयागराज की शुभि पांडेय ने बाजे रे मुरलिया बाजे, ओ जी हरि...