धनबाद, मई 7 -- धनबाद गुजराती महिला मंडल तथा हरि रेजीडेंसी लेडीज ग्रुप की ओर से राहगीरों में ठंडे पेय का वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि गर्मी के मद्देनजर मंगलवार को कतरास रोड सुपर मार्केट के सामने राहगीरों के बीच छाछ, बिस्कुट एवं तरबूज का वितरण किया गया। मौके पर भारती शाह, हंसा संघवी, चांदनी सेठ, प्रतिमा परमार, रेणु चावड़ा, रुचि गुप्ता, रत्ना केडिया, सुषमा चौधरी, पूनम सोवतिया, प्रीति टांक, पूनम दुबे, उषा ठक्कर व अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...