धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद, वरीय संवाददाता कोलफील्ड गुजराती समाज की ओर से रविवार को शास्त्री नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में वडील वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज में 75 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 90 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्यों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद उनके लिए विशेष रूप से तैयार विभिन्न खेल और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें लेज़ी डांस, पुराने गानों पर बोर्ड सदस्यों का कपल डांस, पार्सल पास और प्रॉप्स के साथ रैंप वॉक जैसे खेल शामिल रहे। साथ ही सभी वरिष्ठ सदस्यों के लिए पारंपरिक गुजराती रात्रिभोज की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के आयोजन से सभी वरिष्ठ सदस्य भावविभोर हो गए। उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर कोलफील्ड गुजराती समाज के चेयरमै...