वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। काशी के गुजराती नागर समाज ने 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे और उनके पिता महेश चंद्रकांत रेखे का शनिवार को सम्मान किया। रामघाट क्षेत्र की चूहा गली स्थित विशानागर भवन में आयोजित समारोह में उन्हें अंगवस्त्रम और हाटकेश्वर महादेव का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। दंडक्रम पारायण का अद्भुत कार्य संपन्न करने वाले युवा वेदमूर्ति के सम्मान के अवसर पर विवेक पारिख, किशन नागर, अनूप नागर, अक्षय नागर, विशाल पारिख, राकेश नागर, बृजेश पारिख, रेखा पारिख और विभा नागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...