मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के सेंट्रल एरिया में इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से सटे गुजराती मोहल्ले के लोगों की बड़ी दिक्कत दूर होने वाली है। मोहल्ले में तीन मंजिला सार्वजनिक शौचालय भवन बनकर तैयार हो गया है। इससे वहां की महिलाओं को काफी सुविधा होगी। बहरहाल, नवनिर्मित शौचालय भवन की रंगाई-पुताई का काम भी पूरा हो गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने बीते 13 जनवरी को बोले मुजफ्फरपुर अभियान के तहत 'गुजराती मोहल्ले की मांग, मिले कारोबार की जगह शीर्षक से मोहल्ले की लोगों की समस्या की ओर नगर निगम और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। बोले मुजफ्फरपुर के दौरान स्थानीय निवासियों ने शौचालय, आवास व अन्य मूलभूत संसाधनों के अभाव में हो रही तकलीफ को बयां किया था। महिलाओं का कहना था कि पुरुष सदस्य तो दूसरी जगह चले भी जाते है...