गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पोरबंदर एक्सप्रेस से शनिवार को प्लेटफार्म 5 पर उतरी गुजराती महिला यात्री का प्लेटफार्म पर बैग छूट गया। बैग में मोबाइल फोन एवं 38,451 रुपए नगद और अन्य सामान मौजूद था। कुसुमबेन पत्नी नरबेरम भाई निवासी मोरवी गुजरात प्लेटफार्म 5 पर अपना बैग भूल से छोड़ कर चली गई थी। उनके जाने के कुछ देर बाद रेलवे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक प्रियंका सिंह, अमित उपाध्याय, हेड कांस्टेबल शशि भूषण व कांस्टेबल बृजेश यादव को गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर एक लावारिस बैग मिला। जवानों ने प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से बैग के बारे में पूछा। किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया। जवान बैग लेकर आरपीएफ पोस्ट पर लाकर जमा कर दिए। थोड़ी देर बाद महिला कुसुमबेन पोस्ट पर बैग खोजते हुए पहुंची। जवानों ने पुष्टि करने के बाद कुसुमबेन को उनका ब...