धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भुईंफोड़-बलियापुर रोड स्थित 15 एकड़ में रास-गरबा और डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। शनिवार की रात गुजराती समाज समेत समाज के सभी वर्गों की महिला-पुरुष और युवक-युवती ने कार्यक्रम में शिरकत कर पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व आरती के साथ हुई। इसके बाद शुरू हुआ भजनों का दौर। कार्यक्रम में वीटी इंफ़्रा की मैनेजिंग डायरेक्टर लता ठक्कर, जितेश ठक्कर, हितेश ठक्कर समेत 15 एकड़ सोसाइटी के रंजन गर्ग, समेत अन्य सदस्यों ने परिवार समेत भाग लिया। आयोजन में जिले के विभिन्न हिस्सों से महिला-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गायक-गायिका और म्यूजिशियन ने देर रात तक गुजरात की पारंपरिक रास गरबा और गुजराती गीत से समां बांधे रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...