रांची, नवम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम (रांची शाखा) की ओर से श्री श्री बालाजी महाराज का आठ दिवसीय अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन गुरुवार से आरंभ होगा। आयोजन 20 नवंबर तक पीस रोड, लालपुर स्थित गुजराती पटेल भवन में होगा। संचालन बालाजी धाम, बर्नपुर के संतोष भाईजी के तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनिल अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजे 51 जोड़ों के सामूहिक पूजन के बाद अखंड हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया जाएगा। अयोध्या धाम से कथावाचक गुरुवर दिलीप दास त्यागी शुक्रवार से 20 नवंबर तक संध्या छह से आठ बजे तक कथा करेंगे। 18 को अपराह्न तीन बजे से श्री राणी सती दादीजी का मंगलपाठ होगा। 19 को अपराह्न तीन बजे से सामूहिक सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं का समूह सुं...