रांची, नवम्बर 15 -- रांची। लालपुर, पीस रोड स्थित गुजराती पटेल भवन में गुरुवार से शुरू हुआ अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रातःकालीन पूजा और आरती के बाद हनुमान चालीसा पाठ का पुनः शुभारंभ किया गया। इसके बाद, दिन भर यहां आ रहे भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ के बाद, भक्तों ने आयोजन स्थल के पहले तल पर स्थित भंडारा से प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 18 नवंबर को श्री राणी सती दादीजी का मंगलपाठ और 19 नवंबर को सामूहिक सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में अनिल अग्रवाल, राजेश लड़या, विनोद कुमार पांडेय, पवन अग्रवाल, संदीप गोयल, अंकित अग्रवाल योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...