आगरा, अक्टूबर 29 -- गुजराती पारंपरिक नृत्य और ब्रज मंडल की साझा संस्कृति का अद्भुत मिलन, गरबा और डांडिया पर थिरकते युगल। ये नजारा था फतेहाबाद रोड स्थित बैंबू वुड रिसोर्ट्स में आयोजित भारत विकास परिषद नवज्योति शाखा के दिवाली महोत्सव में डांडिया उत्सव का। एक ओर गुजराती और बॉलीवुड गीतों पर थिरकते युगल नजर आ रहे थे तो दूसरी ओर ब्रज की संस्कृति और गुजरात पारंपरिक वेशभूषा में लोग अद्भुत आयोजन का एहसास करा रहे थे। माहौल ऐसा था कि मौजूद हर परिवार गरबा की मस्ती में खुद को झूमने से नहीं रोक पाया। अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल ने कहा हमारी शाखा परिवार की तरह है। यही कारण है दिवाली महोत्सव के माध्यम से ब्रज की संस्कृति के दर्शन एक ही प्रांगण में यहां हो रहे हैं। यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है। संस्थापक प्रो. सुगम आनंद, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, ड...