नई दिल्ली, फरवरी 18 -- छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित फिल्म 'छावा' अच्छी कमाई कर रही है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने पांच दिनों में ही 165 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कुछ लोग इस फिल्म को देखकर भावुक हो रहे हैं। कुछ सवाल पूछ रहे हैं कि हमें इनके बारे में स्कूल में क्यों नहीं पढ़ाया गया। वहीं कुछ गुस्से में आकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। क्लाइमैक्स देख फाड़ी स्क्रीन ताजा मामला गुजरात के भरूच का है। रात 11:45 बजे भरूच के आरके सिनेमा में 'छावा' का आखिरी शो शुरू हुआ। जब फिल्म के क्लाइमैक्स में मराठा-मुगल की लड़ाई का सीन दिखाया गया तब एक व्यक्ति भावुक हो गया। उसने स्क्रीन फाड़ दी। वह तब तक तोड़फोड़ करता रहा जब तक कर्मचारियों ने उसे पकड़कर बाहर नहीं निकाला।नशे की हालत में था आरोपी भरूच...