अहमदाबाद, जुलाई 19 -- गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की शुक्रवार रात को उसके लिव-इन पार्टनर ने गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी CRPF कांस्टेबल है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी CRPF जवान कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद उसी पुलिस थाने पहुंचा जहां पीड़िता सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के पद पर तैनात थी। आरोपी ने सरेंडर कर के गुनाह कबूल कर लिया है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात को आरोपी दिलीप दंगचिया और अरुणा नाटू जादव अंजार स्थित अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ। इसके बाद दंगचिया ने अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी। अंजार संभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) मुकेश चौधरी ने कहा- अरुणा और दिलीप 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया...