सौराष्ट्र, नवम्बर 30 -- गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवक ने अपनी 20 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह मामले ने पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी नरेंद्र सिंह ध्रुवेल और उसकी साथी पुष्पादेवी मरावी पिछले तीन महीनों से सौराष्ट्र की एक सिरेमिक फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में साथ रह रहे थे। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। गुस्से में ध्रुवेल ने लकड़ी की पट्टी और बेल्ट से मरावी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने महिला के चेहरे पर काटने के भी निशान छोड़े। गंभीर चोटों और अत्यधिक शारीरिक पी...