नई दिल्ली, मई 17 -- गुजरात पुलिस ने बताया कि 71 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले में राज्य के मंत्री बच्चू भाई खबाड़ के बेटे बलवंत खबाड़ को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि कुछ अनुबंधित एजेंसियों ने काम पूरा किए बिना और सामान की आपूर्ति किए बिना सरकार से भुगतान ले लिए। पुलिस उपाधीक्षक और जांच अधिकारी जगदीश सिंह भंडारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दाहोद जिले में तत्कालीन तालुका विकास अधिकारी (टीडीओ) दर्शन पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या सात हो गई है। गुजरात के पंचायत और कृषि राज्य मंत्री बच्चूभाई खबाड़़ देवगढ़बरिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। कथित घोटाले में 35 एजेंसियों के मालिकों ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गार...