नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- गुजरात पुलिस ने अमरेली जिले में 2.2 करोड़ रुपये मूल्य के एम्बरग्रीस (व्हेल की उल्टी) जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने वरसदा गांव में नियमित गश्त के दौरान आरोपी रवि भास्कर को 2.199 किलोग्राम एम्बरग्रीस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने यह पदार्थ पड़ोसी जिले भावनगर से खरीदा था और अमरेली के बागसरा गांव में इसे बेचने की योजना बना रहा था। एम्बरग्रीस एक मोम जैसा पदार्थ है जो स्पर्म व्हेल के पाचन तंत्र द्वारा निर्मित होता है और इसका उपयोग परफ्यूम बनाने में किया जाता है। एम्बरग्रीस रखना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...