नई दिल्ली, जून 22 -- - पार्टी ने एक दिन पहले ही किया है राज्य में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिशों के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गुजरात में शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। करीब ढाई माह लंबी प्रक्रिया और जमीनी स्तर पर फीडबैक के बाद पार्टी ने ये नियुक्तियां की है। पर तमाम कोशिश के बावजूद पार्टी कई जिलों में उम्मीद के मुताबिक जिला अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर पाई है। प्रदेश कांग्रेस नेता मानते हैं कि पार्टी नेतृत्व ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए बेहद प्रभावी प्रक्रिया अपनाई है। कई जिलों में बेहद प्रभावी और मजबूत विचारधारा वाले लोगों को मौका मिला है, पर कई जिलों में पार्टी उम्मीद के मुताबिक बेहतर जिला अध्यक्ष नहीं तलाश पाई है। इसकी वजह यह है कि इन जिलों म...