खेड़ा, अप्रैल 30 -- गुजरात के खेड़ा जिले में बुधवार शाम हुई एक बेहद दुखद घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में चार लड़कियां हैं। इनमें से ज्यादातर की उम्र 14 से 21 साल के बीच थी और ये सभी रिश्ते में भाई-बहन थे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा कनिज गांव में हुआ। मृतकों में से दो इसी गांव के थे, बाकी बाहर से आए थे। खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'छह लोग जिनमें 14 से 21 साल की उम्र की चार लड़कियां और दो लड़के थे, जो कि रिश्ते में भाई-बहन या चचेरे भाई-बहन थे। ये सभी मेश्वो नदी में नहाने गए थे, इसी दौरान इन सभी की डूबने से मौत हो गई।' प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सबसे पहले डूब रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में हुआ। एक डूबने लगा तो उसे बचा...