कानपुर, मई 8 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात चोरों ने गुजराई गांव के तीन घरों को निशाना बनाया। दो घरों से नगदी व जेवरात सहित लगभग दो लाख का माल चोरी कर ले गए। जबकि तीसरे घर में कुछ नहीं मिलने पर वापस लौट गये। किसान नरेंद्र सिंह बीती रात नीचे लेटे हुए थे जबकि उनकी पत्नी पुष्पा अपने मायके में थीं। उनका बेटा रामचंद्र व उसकी पत्नी खुशबू छत पर ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। वहीं दूसरे कमरे में घर गृहस्थी के सामान के साथ बक्से में जेवरात व नगदी रखी थी। मकान के पीछे से चढ़कर छत पर पहुंचे चोर बक्से का ताला तोड़ दो जोड़ी पायल, एक बिछुआ 45 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। इसके बाद बगल में बने राजेंद्र सिंह के मकान में ऊपर बने कमरे से सूट केस का ताला तोड़कर आठ हजार रुपये नगद एक मंगल सूत्र और ...