जमुई, नवम्बर 21 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड़ क्षेत्र के गुगुलडीह पंचायत में गुरुवार को ्त्रिरकेट प्रेमियों के उत्साह के बीच गुगुलडीह प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण का शुभारंभ हुआ। चार टीमों की भागीदारी वाले इस ग्रामीण टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में लक्ष्मी लाइब्रेरी टीम और मां विषहरी टीम के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। मैच का उद्घाटन उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह के प्रधानाध्यापक मनीष दूबे और मध्य विद्यालय गुगुलडीह के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद कुर्मी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लक्ष्मी लाइब्रेरी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 94 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर चंदन साह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी पारी मैच का मुख्य आकर्षण रही। गेंदबाज़ी में शोभि...