दुमका, जुलाई 26 -- दुमका, प्रतिनिधि।आदिम जनजातीय पहाड़िया समाज की एक गरीब परिवार की युवती बबीता कुमारी ने जेपीएससी की परीक्षा में 337वां रैंक लाकर सफलता हासिल कर परिवार का नहीं, बल्कि पूरे दुमका जिला का नाम रौशन की है। बबीता दुमका प्रखंड क्षेत्र के आसनसोल गांव की रहने वाली है। वह मूलरुप से मसलिया के मणिपुर गांव की निवासी है। बबीता चार बहन और भाईयों में तीसरे नम्बर पर है। उसने बताया कि वह सूरज मंडल हाई स्कूल रोंधिया सरैयाहाट से पढ़ाई की। इसके बाद वह दुमका के प्लस टू गर्ल्स स्कूल में दाखिला ली। बीए की पढ़ाई दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से पूरी की। आर्थिक रुप से कमजोर होने की वजह से उसने जेपीएससी की तैयारी खुद घर में रहकर पूरी की। उसके पास क्लास करने के लिए पैसे नहीं थे। उसके पिता बिंदूलाल सिंह ग्रीन माउंट स्कूल में चतुर्थवर्गीय...