नई दिल्ली, जनवरी 28 -- जीबीएस यानी गुइलेन बैरे सिंड्रोम एक संक्रामक न्यूरोलॉजिकल बीमारी जो पुणे में फैल रही है और इसके 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जीबीएस एक न्यूरोलॉजिकल संबंधी विकार है जिसमें इंसान के शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता उसकी ही तंत्रिका तंत्र पर अटैक कर देती है। इसे जीवाणु संक्रमण से जोड़ा गया है, खासतौर से कैम्पिलोबैक्टर जेजुनी के कारण होने वाले संक्रमण से। वैसे तो एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई संक्रामक बीमारी नहीं है, लेकिन लक्षण दिखने पर इसका तुरंत इलाज कराना चाहिए। इस समस्या से बचाव के लिए एक्सपर्ट ने खाने पीने की कुछ चीजों से परहेज करने की सलाह दी है। जानिए, क्या हैं वह चीजें।जीबीएस से बचाव के लिए किन चीजों से करें परहेज एम्स दिल्ली में एमडी मेडिसिन डीएम न्यूरोलॉजी डॉ. प्रियंक...