नई दिल्ली, जनवरी 29 -- राजस्थान के जयपुर में "गुइलेन-बैरी सिंड्रोम" के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। राजस्थान में इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ डॉक्टर रवि प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस बीमारी से पीड़ित तीन मरीज जयपुर में चिन्हित किए गए हैं। SMS मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच में कैम्पिलोबैक्टर की पुष्टि हो चुकी है। पूरे राजस्थान में इसे लेकर अलर्ट भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। उनका कहना है कि चार मरीज संदिग्ध पाए गए थे, जिनमें से तीन मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। ये तीनों मरीज सीकर जिले के रहने वाले हैं। चिकित्सकों के मुताबिक गुइलेन बेरी सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल डिजीज है। राजध...