सीवान, अप्रैल 11 -- गुठनी एक संवाददाता। दरौली और गुठनी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर तेज हवा गर्जन और मूसलाधार बारिश से किसानों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई। इनमें गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है कृषि विभाग की माने तो करीब 3 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल को किसानों द्वारा लगाया गया था। वही किसानों द्वारा अभी तक 2% से कम गेहूं की कटाई की गई है। जबकि 97% से अधिक जगहों पर अभी भी गेहूं की कटाई बाकी है। ऐसे में बेमौसम बारिश और हवा से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। दरौली और गुठनी के दियारा इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा रामनवमी बाद से ही गेहूं कटाई का काम शुरू किया गया है। बारिश से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। दरौली और गुठनी प्रखंड क्षेत्र में सैक...