शामली, फरवरी 26 -- शहर के चर्चित होटल व्यवसायी एवं हिस्ट्रीशीटर गुड्डन उर्फ शिवकुमार हत्या कांड के आरोपी दोनों बेटों समेंत सभी छह आरोपियों को गैंगस्टर में भी निरुद्ध कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शामली कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शामली शहर के कैराना रोड निवासी होटल व्यवसायी एवं प्रोपर्टी डीलर हिस्ट्रीशीटर गुड्डन उर्फ शिव कुमार उर्फ गुड्डन की गत एक सितंबर की सुबह उस समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थह जब वह झिंझाना रोड पूर्वी नहर पटरी पर घूमने जा रहा था। घटना के सप्ताह बाद ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि गुड्डन की हत्या को उसके ही दो बेटों सोनू व मोहित कांबोज ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या को अंजाम दिलवाया था। दोनों भाइयों ने...