जमुई, अक्टूबर 13 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को चकाई एवं चंद्रमंडीह थाना परिसर में गुंडा पंजी में शामिल लोगों की परेड कराई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुंडा पंजी में दर्ज लोगों को नोटिस जारी किया गया था। सभी को आगामी चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी दी गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि यदि चुनाव अवधि में किसी भी क्षेत्र में शांति भंग करने या गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की गई, तो उस क्षेत्र के नामित व्यक्ति को जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसी किसी भी हरकत पर सख्त कार्रवाई करेगा। एसडी...