रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। बहुप्रतीक्षित रेल परियोजनाओं में शामिल दक्षिण-पूर्व रेलवे के गुण्डा बिहार से चांडिल तक रेलवे फ्लाईओवर सहित नयी बाइपास लाइन के निर्माण को रेल मंत्रालय ने अनुमति दे दी है। 10.6 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना को 343.97 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। प्रस्तावित रेल फ्लाईओवर सहित बाइपास लाइन का निर्माण चांडिल स्टेशन तक किया जाना है। क्रॉसिंग और ट्रेनों को रोकने से मिलेगी निजात रेलवे के अनुसार अभी चांडिल से नीमडीह (आद्रा की ओर) के बीच सभी अप और डाउन ट्रेनें रुकी रहती हैं। सतही क्रॉसिंग और ट्रेनों को रुकने से बचाने के लिए चांडिल और गुण्डा बिहार के बीच फ्लाईओवर की काफी समय से जरूरत है। परियोजना पूरी होने के बाद संतृप्त सिंगल लाइन खंड की क्षमता में वृद्धि होगी। अगले दशक में माल और यात्री यातायात ...