सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- लौरिया, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है । साथही दशहरा पर्व प्रारंभ हो गया है और इसके बाद दीपावली और छठ पर्व भी आने वाला है। थानाक्षेत्र में कहीं कोई गड़बड़ी न हो या किसी तरह की कोई चुनाव या पर्व में कोई अवांछित कार्य न करे। इसी को लेकर स्थानीय थाना ने थानाक्षेत्र के रहने वाले वैसे व्यक्ति जो कभी पर्व या चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी किया है या भविष्य में उनसे सतर्क रहने की जरूरत है को लेकर एक लिस्ट तैयार की और उन्हें हिदायत भी दी है कि इस दौरान अगर थानाक्षेत्र में कोई गड़बड़ी या व्यवधान हुआ तो आपकी खैर नहीं है। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले से अवांछित व्यक्तियों के अलावा कुछ अन्य कतिपय लोगों को भी इसमें जोड़ा गया है, जिनपर प्रशासन को शक है। उन्हें भी सचेत किया गया है कि यदि कोई गड़बड़ी ह...