कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित पाल शर्मा ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत तीन लोगों को जिला बदर करने का आदेश दिया है। इस क्रम में उन्होंने मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के रमसहाईपुर निवासी अवनीश कुमार पांडेय पुत्र राजकरन पांडेय, मंझनपुर थानाक्षेत्र के भेलखा निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बबुआ पुत्र अरुण सिंह उर्फ रामबाबू को तीन माह के लिए तो मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के अफजलपुरवारी निवासी मोहम्मद कैश पुत्र मोहम्मद इदरीस अंसारी को दो माह के लिए जिला बदर किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...