संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद और बखिरा पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से गुंडा घोषित तीन जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया। तीनों जिला बदर अपराधी आदेश का उल्लंघन कर लुक छिप कर जनपद में निवास कर रहे थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, वहां से तीनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि गौसपुर निवासी प्रद्युम्न और गड़सरपार निवासी रजनीश को जिला प्रशासन ने छह माह की अवधि के लिए जनपद सन्तकबीरनगर से जिला बदर का आदेश दिया था। दोनों आरोपी को इस आदेश का तामिला भी आदेश के बाद करवा दिया गया था। उसके बावजूद भी दोनों आरोपी जनपद की सीमा में लुक छिप कर निवास कर रहा था। सूचना पर बरदहिया चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव, कांस्टेबल बलराम यादव ...