रामपुर, जून 24 -- रामपुर। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत दो बदमाशों को जिला बदर और एक के खिलाफ थाना हाजिर की कार्यवाही की गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान ने बताया कि गुंडा एक्ट के अंतर्गत थाना टांडा के खेड़ा झुरकझुण्डी निवासी मोहम्मद रफी पुत्र शराफत और गुफरान पुत्र अहमद के विरुद्ध 06 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है। जिला बदर की अवधि में ये दोनों अभियुक्त बिना किसी सक्षम आदेश के जिले की सीमाओं के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त थाना टांडा के टण्डौली कस्बा निवासी नदीम पुत्र जमील को 03 माह के लिए थाना हाजिर किया गया है, जिसके अंतर्गत अभियुक्त प्रत्येक माह की 15 तारीख व माह की अंतिम तारीख को थाने में उपस्थित रहकर अपने ठीक व्यवहार और क्रियाकलापों का सबूत देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...